¡Sorpréndeme!

Sri Lanka में राष्ट्रपति भवन पर जनता का कब्जा, President Rajapaksa घर छोड़कर भागे | 2024 तैयारी शुरु

2022-07-11 26 Dailymotion

पड़ोसी देश श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे को लेकर प्रदर्शनकारियों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। पहले खबर आई कि वो देश छोड़कर चले गये हैं- अब बताया जा रहा है कि वो श्रीलंका में ही किसी अज्ञात जगह पर हैं । लंका के राष्ट्रपति के भागने वाले रास्ते के रहस्यलोक से हम पर्दा उठायेंगे.. लेकिन उससे पहले जान लीजिए कि अब श्रीलंका में राष्ट्रपति के सरकारी घर पर जनता का कब्जा है । श्रीलंका हमारा पड़ोसी है लिहाजा हमारा हित अहित उसके दुख सुख से जुड़ा हुआ है । इसलिए ये रिपोर्ट देखना हर हिंदुस्तानी के लिये जरूरी हो जाता है ।